संकल्प नशा मुक्ति केंद्र

1.सामान्य जानकारी

संकल्प नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र(नशा मुक्ति केंद्र रीवा ) नशा छुड़ाने हेतु लगातार सफल प्रयास कर रहा है हमारी संस्था में नशे में लिप्त मरीजों को लाने हेतु पिकअप की सुविधा उपलब्ध है अच्छा व पौष्टिक खाना तथा उन्हें नशे से दूर एक सम्मानित जीवन जीना सिखाने के लिए उन्हें मार्ग प्रशस्त किया जाता है साथ ही उनमें नई उमंग एवं जोश भरने के लिए सही मार्गदर्शन, काउंसलिंग, योगा, मेडिटेशन, हीलिंग, आदि कराया जाता है ताकि उनके जीवन में सकारात्मकता आ सके व विचारों में शुद्धता आए। साथ ही साथ युवा वर्ग में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए नशे के संबंध में सही जानकारी प्रदान की जाती है ऐसे परिवार जो मरीज को भर्ती कर उनका इलाज नहीं करवा सकते उनके लिए निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

नशे के कारण बढ़ रहे दुराचार व अहिंसा को रोकने के लिए युवाओं का आवाह्न किया जाता है साथ ही साथ युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है तथा उन्हें छोटे-छोटे टिप्स भी बताए जाते हैं जिनसे वे नशे से दूर रह सके समय-समय पर स्कूल व कॉलेजों में शिविर का आयोजन किया जाता है जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है कैम्पनिग की जाती है व गांव व कस्बों में लोगों को जागरूक लाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे लोगों में नशा ना करने हेतु जागरूकता आए और हमारी युवा पीढ़ी व जन सामान्य नशे से दूर रहे।

संकल्प नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, परामर्शदाता, सुरक्षाकर्मी, नर्सिंग स्टाफ, कुशल कुक, की एक अच्छी टीम है जो पूरे समय मिलकर एक साथ कार्य करती है